मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसानों मजदूरों के हित में आजमगढ़ में घोषणा करें कि अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के नाम पर हवाई पट्टी विस्तारीकरण की परियोजना रद्द की जाती है
खिरिया बाग, आजमगढ़ 5 अप्रैल 2023. खिरिया बाग में 175 वें दिन भी धरना जारी रहा.
खिरिया बाग के किसानों मजदूरों ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गृहमंत्री अमित शाह से मिलकर वे अपनी मांगों को रखना चाहते हैं.
वक्ताओं ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के नाम पर हवाई पट्टी विस्तारीकरण परियोजना के तहत जमीन मकान छीनने के खिलाफ 175 दिन से धरने पर बैठे हैं. किसानों मजदूरों की मांग है कि अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के नाम पर हवाई पट्टी विस्तारीकरण परियोजना को रद्द किया जाए.
आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल निरहुआ ने भी कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट को रोकने को कहा है. आजमगढ़ आ रहें हैं तो किसानों मजदूरों के हित में वे अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के नाम पर हवाई पट्टी विस्तारीकरण परियोजना को रद्द करने की घोषणा करें. किसानों के विरोध पर राज्यसभा में सांसद मनोज झा द्वारा किए गए सवाल के जवाब में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वार्ता के लिए बोला था. गृहमंत्री अमित शाह आजमगढ़ आ रहे हैं तो उनसे अपेक्षा है की महीनों से धरने पर बैठे किसानों मजदूरों के दर्द को देखते हुए अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के नाम पर हवाई पट्टी विस्तारीकरण परियोजना को रद्द करने की घोषणा करें.
धरने को रामनयन यादव, दुखहरन राम, किसान नेता राजीव यादव, नरोत्तम यादव ने संबोधित किया. अध्यक्षता राम शबाद निषाद और संचालन नीलम ने किया.
0 Comments