Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

बुलंदशहर: विधवा नूर जहां के घर नहीं थी बिजली लेकिन पुलिस वालों ने ये क्या किया?

पुलिस अक्सर अपने अमानवीय रवैये की वजह से बदनाम रहती है लेकिन हर पुलिस वाला बुरा नहीं होता इस बात को सच साबित किया है आईपीएस अनुकृति शर्मा ने ।


दर असल पूरा मामला यूपी के बुलंदशहर का है जहां नूरजहां नामक एक अकेली महिला रहती है जो विधवा है।

एक दिन वो मिशन शक्ति की मीटिंग में पहुंच गयीं।



पुलिस सबकी समस्या पूछ रही थी। नूर जहां ने कहा– मेरी सबसे बड़ी समस्या घर में बिजली नहीं होना है। महिला के पास पैसे भी नहीं थे जिससे वो बिजली कनेक्शन ले सके।


महिला की समस्या सुनकर पुलिस वालों ने पैसे जमा करके कनेक्शन करवाया।


वीडियो यहां देखें



आज नूरजहां का घर "रोशन" हो गया। नूरजहां के लिए बुलंदशहर पुलिस नया पंखा भी ले आयी।


जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग आईपीस  ऑफिसर अनुकृति शर्मा को इस  नेक काम के लिए बधाई दे रहे ।

Post a Comment

0 Comments