Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

Sant Kabir Nagar: पढ़ाई के साथ खेलने से हावी नहीं होता मानसिक तनाव: मुजीबुल्लाह

संत कबीर नगर। दुधारा थाना क्षेत्र के गांव बरगदवाकला स्थित मोहम्मद हनीफ गर्ल्स इंटर कालेज में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।इस दौरान विभिन्न खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।मुख्य अतिथि मुजीबुल्लाह ने कहा पढ़ोगे-लिखोगे बनोगे नवाब,खेलोगे कूदोगे तो होगे खराब।कभी बुजुर्गों द्वारा कही जाने वाली यह कहावत अब बच्चों पर सटीक नहीं बैठती है,क्योंकि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के लिए खेलकूद भी जरूरी है।अब तो खेलों को शिक्षा के बराबर महत्व दिया जाता है।

बच्चों के सर्वांगीण विकास में खेलकूद का अपना विशिष्ट महत्व है,लेकिन परीक्षा के दौरान बच्चों को खेलकूद में कम समय देना चाहिए,क्योंकि ज्यादा समय खेलकूद में देने से उनकी परीक्षा की तैयारी प्रभावित होगी।आज के परिवेश में शिक्षा जितनी जरूरी है उतना ही जरूरी बच्चों के लिए खेलकूद है।इससे बच्चों में शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास होता है।बच्चों के विचारों में निखार आता है।खेल को आज के बच्चे कॅरियर के रूप में भी अपनाने लगे हैं।

क्रिकेट,कबड्डी वालीवाल,फुटबाल जैसे शारीरिक गेम ज्यादा खेलने चाहिए।बच्चों को पढ़ाई के बराबर का समय खेलने कूदने को माता-पिता को देना चाहिए,जिससे बच्चे अपने ताजगी महसूस करें।सतर्कता जरूर रखें,जिससे बच्चों की परीक्षाओं की तैयारी प्रभावित न हो।समारोह की अध्यक्षता प्रबंधक मसीहुद्दीन तथा संचालन प्रधानाचार्य रिजवान खान ने किया।इस  दौरान प्रबंधक मसीहुद्दीन प्रधानाचार्य रिजवान अहमद संरक्षक मुहम्मद शफीक संचालक मोहम्मद ताहिर यजदानी अध्यापक सरोज कुमार अब्दुल मुईज सुनील कुमार जगदेव प्रसाद अवनीश पाण्डेय राजा बाबू  शाहजहां खातून कंचना अमरावती शब्बो परवीन शबीना खातून पूजा आदि लोग मौजूद रहे।

इन बच्चों को किया गया पुरस्कृत

मेहंदी में मुस्कान,सना परवीन,ज्योति,लम्बी दौड़ बालिका वर्ग में आंशिका भारती, ममता,दामिनी, जूनियर वर्ग में रागिनी विश्वकर्मा,शबा अंजुम,लम्बी दौड़ बालक वर्ग में तनवीर अहमद,शाहरुखान,अंकित गौतम, जुनियर स्तर मु.शफीक,मो.कामरान, आजाद गौतम,खो-खो
रानी लक्ष्मीबाई (विजेता), चन्द्र शेखर आजाद उपविजेता, बैडमिंटन बालिका में विजेता रचना कुमारी,चांदनी उप विजेता तमन्ना,अनामिका गौतम,बैडमिंटन बालक वर्ग
विजेता खलीकुर्रहमान, शैलेश,उपविजेता उमेश, आदित्य तथा क्रिकेट में सरदार वल्लभ भाई पटेल विजेता, उपविजेता स्वामी विवेकानंद टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।

रिपोर्ट: अतहरुल बारी

Post a Comment

0 Comments