Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

धनघटा: ग्राम‌ कुङवा में चल रहे केपीएल सीज़न वन का हुआ समापन, कमेटी ने सफल आयोजन कर ग्रामीण खिलाङियों को दिया मंच

संत कबीर नगर: 10 जनवरी को प्रारम्भ हुए संत कबीर नगर के कुङवा गांव में वीर अब्दुल हमीद ग्राम स्तरीय क्रिकेट टुर्नामेंट यानी KPL सीजन वन का 27 जनवरी को आखिरी दिन था और उस दिन टूर्नामेंट की दो बेस्ट टीमों कुङवा व गजया के बीच खिताबी मुक़ाबला खेला गया।


मैच की शुरूआत दोपहर 12 बजे हुई और फाइनल मुक़ाबले की टाॅस गजया ने जीता और पहले फील्डींग करने का फैसला किया था जिसके बाद बल्लेबाज़ी करने उतरी कुङवा की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में 118 रन बनाये और गजया को टीम को ये मैच जीतने के लिए 119 रनों का टारगेट दिया था।


दूसरी इनिंग में टार्गेट का पीछा करने उतरी गजया की टीम ने शुरूआती ओवरों से ही आक्रामक रूख अपनाया और 119 रनों के टार्गेट को 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया जिसमें गजया के बल्लेबाज़ बब्लू ने अहम किरदार अदा किया और 49 रनों की बेहतरीन पारी खेल मैन ऑफ़ द मैच भी बने।


इस तरह से वीर अब्दुल हमीद ग्राम स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट यानी कुङवा प्रीमियर लीग सीजन-१ की विजेता बनी गजया की टीम जिसने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया तो वहीं मेज़बान कुङवा इस टुर्नामेंट की उप-विजेता बनी।


मैन ऑफ़ द मैच व मैन ऑफ़ द सीरीज़ का पुरस्कार हमज़ा फर्नीचर के प्रोपराइटर अरमान हमज़ा की तरफ से दिया गया और इस टूर्नामेंट के मैन ऑफ़ द सीरीज़ बने कुङवा टीम के अनस सिद्दीकी जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 80 रन बनाये व कुल 13 विकेट चटकाये।


इसके अलावा बेस्ट बाॅलर का खिताब कुङवा टीम‌ के खिलाङी रोशन को दिया गया एवं बेस्ट फील्डर का पुरस्कार गजया के राहुल को मिला।


विजेता टीम गजया को ट्राफी सहित 13000 ₹ नक़द व खिलाङियों को टी-शर्ट दी गयी एवं उपविजेता टीमकुङवा को 6500 ₹ सहित टीम के खिलाङियों को टी शर्ट दी गयी।


खिताबी मुक़ाबले के उद्घाटन कर्ता रहे सपा नेता अब्दुल अहद उर्फ बल्लू नेता व ग्राम प्रधान कुङवा हिफज़ुर्रहमान उर्फ पल्हन भाई तथा अक्षय सिंह पूर्व व भावी जिला पंचायत प्रत्याशी वार्ड संख्या 30!


इस टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए आयोजकों में शुमार मोहम्मद असलम, अब्दुल अज़ीज़, मुशीर अहमद,अरसलान सिद्दीकी, सलमान‌ लाला, सलमान सिद्दीकी, मोहम्मद अकरम, अरमान हमज़ा, अब्दुल करीम नेता, अब्दुल हलीम, कमेंटेटर कैफुल वरा व नौशाद खान,अनस सिद्दीकी, अहमद सिद्दीकी, रोशन राइडर सहित दर्जनों सदस्यों ने कङी मेहनत की जिसका नतीजा रहा कि कुङवा ने KPL Season-1 का सफल आयोजन किया।


स्पोर्ट्स से जुङी व बाकी अन्य तमाम खबरों व जानकारी के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को ज़रूर Subscribe करें!

Click Here for Subscribe on Youtube


Post a Comment

0 Comments