संत कबीर नगर: धनघटा थाना क्षेत्र के ग्राम कुङवा में परम वीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद की याद में KPL ( कुङवा प्रीमियर लीग ) सीजन-1 का आयोजन कल दिनांक 10 जनवरी 2025 से शुरू होगा।
जानकारी के लिए बता दें कि "वीर अब्दुल हमीद ग्राम स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट" का आयोजन ग्राम सभा की टीमों के आधार पर किया जा रहा है यानी हर टीम में सिर्फ उसी गांव के खिलाङी ही खेल पायेंगे अर्थात किसी टीम में आपका खेलना उस गांव का निवासी होना अनिवार्य होगा।
जिसका सत्यापन आधार कार्ड से किया जायेगा।
टूर्नामेंट के अध्यक्ष मोहम्मद असलम, उपाध्यक्ष अब्दुल अज़ीज़, कोषाध्यक्ष मुशीर अहमद व संरक्षक अरसलान सिद्दीकी ने बताया कि टूर्नामेंट की सारी तैयारियां मुकम्मल हो गयी हैं और ग्राम सभा कुङवा की तारीख में कल से एक नया अध्याय जुङने जा रहा है और हमारी पूरी कोशिश होगी इस टूर्नामेंट को सफलतम प्रतियोगिता बनाने की और खेल भावना को बनाये रखते हुए आपस में प्रेमी भाई चारा बनाये रखने की।
आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में फाइनल खेलनी वाली क्रमशः विजेता टीम को 13000₹ + 11 टीशर्ट व उपविजेता टीम को 6500₹ + 11 टी शर्ट का पुरस्कार दिया जायेगा एवं Man of The Match का पुरस्कार हमज़ा फर्नीचर की तरफ से प्रदान किया जायेगा।
रिपोर्ट: मोहम्मद नसीम
0 Comments