संत कबीर नगर: शनिवार को जिला विद्यालय निरीक्षक हरिश्चंद्र नाथ ने ए. एच. एग्री. इंटर कालेज दुधारा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षकों के दौरान कक्षा संचालन की स्थिति का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कहा कि पंख पोर्टल, परख पोर्टल, दीक्षा पोर्टल , स्विप चैट,आपदा प्रबंधन, मानव संपदा सदैव क्रियाशील रहना चाहिए।
निरीक्षक के उपरांत स्टाफ मीटिंग में उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड, रेडक्रास, पुरातन छात्र सम्मेलन, नारी शक्ति मिशन से संबंधित कार्यक्रम नियमित रूप से होते रहना चाहिए। गणित क्लब, विज्ञान क्लब, पीटीए जैसे टीम भी गतिशील रहे। प्रधानाचार्य को विद्यालय की पत्रिका नियमित रूप से निकलने व पुरातन छात्र सम्मेलन करने का सुझाव दिया।
प्रधानाचार्य संजय द्विवेदी ने बताया कि जूनियर कक्षाओं की छात्र छात्राओं को किताबें नहीं मिल पा रही है, जिससे कठिनाई हो रही है। प्रोजेक्ट अलंकरण योजना का अनुबंध करके काम शुरू करने का आग्रह किया। समर कैंप के आयोजन की तैयारी पूरी हो गई है।
इस दौरान जिला समन्वयक राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान धर्मेंद्र मिश्र,प्रधानाचार्य संजय द्विवेदी, मुहम्मद इस्तियाक, फसीयुद्दीन, कमरे आलम सिद्दीकी, अब्दुल सलाम, मुहम्मद शाहिद, जुबैर अहमद, मुहम्मद युनुस, औबेदुल्लाह, ओजैर अहमद, सबीह अहमद, असादुल्लाह, जुनैद अहमद, रफी अहमद सहित अनेक शिक्षक मौजूद रहे।
0 Comments