संत कबीर नगर: धनघटा थाना क्षेत्र के सियर खुर्द गांव के दुघरा टोले में बीती रात एक 19 वर्षीय युवती ने गले मे फांसी लगा कर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली।जिसकी जानकारी होने पर मां श्यामरथी देवी व बड़ी बेटी आइना फंदे को काट कर नीचे उतारा तो देखा कि उसकी मौत हो गई है। इस बात की जानकारी किसी ने पुलिस को दे दी, और मौके पर धनघटा पुलिस भी मौके पर पहुँच गई। लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती की माँ श्याम रथी व बेटी आईना के साथ देर शाम खेत की तरफ गई हुई थीं, वापस आयी तो घर के कमरे में गई तो वहां का नज़ारा देख आवक राह गयी और शोर मचाया तो आस पास के लोग भी आ गए और किसी तरह से युवती के शव को नीचे उतारा गया।इसी बीच किस ने इस कि जानकारी पुलिस को दे दी,और मौके पर पुलिस भी पहुँच गयी।
ग्रामीणों के अनुसार पिता राम ब्रिज लुधियाना में नौकरी करता है और एक भाई शिवकुमार वह भी अपने परिवार के साथ दूसरे प्रदेश में नौकरी करता है ,घर पर मां व दो बेटी ही रह रही थी।राम ब्रिज की 5 बेटियां ही थी जिसमें से तीन की शादी हो चुकी है। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
रिपोर्ट - प्रशान्त रावण
0 Comments