Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

संत कबीर नगर: खस्ताहाल सङक की मरम्मत से राहगीरों ने ली राहत की सांस

संत कबीर नगर: जनपद के पौली ब्लाॅक मुख्यालय से महज 100 मीटर की दूरी पर राम जानकी मार्ग की हालत इतनी जर्जर थी कि छोटी गाङियों को छोङिये ट्रक भी आये दिन राम जानकी मार्ग के गड्ढे में फंस जाते थे।


खस्ताहाल सङक की वजह से आये दिन राहगीर दुर्घटना के शिकार होते थे लेकिन शासन प्रशासन पर इसका कोई असर नहीं पङ रहा था।


लेकिन आज हाल ही में निर्वाचित हुये वार्ड संख्या 30 से जिला पंचायत सदस्य जावेद आलम ने इस सङक की मरम्मत का ज़िम्मा उठाया और जनता के दुख को समझते हुये इस राम जानकी मार्ग पौली की मरम्मत करवायी।


पूर्वांचल टाइम्स से बातचीत में जावेद आलम ने कहा कि जनता ने जनप्रतिनिधि के रूप में मुझ पर अपना विश्वास जताया है जिसपर खरा उतरना मेरी ज़िम्मेदारी है मैं जनता के हर सुख दुख में सदैव उनके साथ हूं।


सङक की मरम्मत को लेकर जावेद आलम ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक मंत्री होने के बाद भी सङक की इस दुर्दशा पर तरस आता है।

आपको बता दें कि धनघटा विधानसभा से भाजपा विधायक श्री राम चौहान प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री भी हैं लेकिन फिर भी ये सङक उपेक्षा का शिकार है।


विधानसभा चुनाव नजदीक है लेकिन इसके बावजूद सरकारी उदासीनता से क्षेत्रवासी परेशान हैं।



Post a Comment

0 Comments