Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

मध्य प्रदेश: मुस्लिम व्यक्ति से जबरदस्ती लगवाया जय श्री राम का नारा, केस दर्ज

मोहम्मद नसीम (सम्पादक: पूर्वांचल टाइम्स)

जय श्री राम‌ का नारा आज कुछ नफरती सोच रखने वालों का दूसरे धर्मों‌ के खिलाफ इस्तेमाल किया जाने वाला हथियार बन गया है जिससे किसी को भी आतंकित किया जा सकता है।

ताज़ा मामला मध्य प्रदेश के उज्जैन के महिदपुर तहसील के झारड़ा थाने का है जहां पर दो युवक एक व्यक्ति से जबरन जय श्रीराम का नारा लगवाने का प्रयास कर रहे हैं। वीडियो में युवक कबाड़ी का सामान भी नीचे फेंकते हुए दिखाई दे रहे हैं और उसे दोबारा गांव में ना आने की धमकी भी दे रहे हैं।


वायरल वीडियो में गले में भगवा गमछा डाले एक युवक द्वारा मुस्लिम व्यक्ति से जबरदस्ती जय श्रीराम बुलवाने की कोशिश की जा रही है।

मुस्लिम शख्स पहले तो इंकार करता है लेकिन जबर्दस्ती दबाव बनाने पर उसे अपनी जान खतरे में नज़र आती है उसे इस बात का एहसास हो जाता है कि अगर उसने जय श्री राम नहीं बोला तो या तो मेरी हत्या कर दी जायेगी या फिर मुझसे मारपीट की जायेगी।

इसलिए मजबूरन वो शख्स नारा लगाता है और अपनी जान बचाते हुये वहां से निकल जाता है।

कभी अखलाक कभी पहलू खान कभी तबरेज ये सिलसिला जो शुरू हुआ थमने का नाम नहीं ले रहा।
सत्ता संरक्षण प्राप्त आतंकी कब तक देश की फिजा़ में ज़हर घोलते रहेंगे इस सवाल का जवाब अबतक तो नज़र नहीं आता।

Post a Comment

0 Comments