Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

रामपुर में 39.02 और आजमगढ़ में 48.58 % पड़े वोट, समाजवादी पार्टी ने लगाए धांधली के आरोप

उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ (Azamgarh ByPoll) और रामपुर लोकसभा सीटों (Rampur By Election) पर गुरुवार को हुए उपचुनाव के दौरान छिटपुट अवांछित घटनाओं के बीच वोटिंग खत्‍म हो गई। रामपुर में 39.02 % और आजमगढ़ में 48.58 परसेंट मतदान हुआ। वहीं, समाजवादी पार्टी ने दोनों ही जिलों में प्रशासन पर मतदान को प्रभावित करने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की है। आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीटों पर मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और यह शाम छह बजे तक समाप्त हो गया।

2019 के लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ में कुल 57.56 प्रतिशत और रामपुर में 63.19 प्रतिशत वोट पड़े थे। सपा ने अपने आधिकारिक हैंडल से किए गए ट्वीट में आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र के गोपालपुर, सगड़ी, मुबारकपुर, आजमगढ़ और मेहनगर विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केंद्रों से कथित तौर पर साजिश के तहत सत्तारूढ़ बीजेपी के इशारे पर मतदान में गड़बड़ी करने की नीयत से उसके सभी बूथ एजेंट को बाहर निकाल दिए जाने का आरोप लगाया है। पार्टी ने रामपुर में भी मतदान को प्रभावित करने के मकसद से स्वार विधानसभा क्षेत्र के टांडा और दरयाल इलाकों में पुलिस द्वारा सपा कार्यकर्ताओं को कथित तौर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।


पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बयान में बीजेपी पर आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा उपचुनावों में सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। यादव ने दावा किया कि बीजेपी सरकार ने आजमगढ़ और रामपुर के लोकसभा उपचुनावों में सत्ता का दुरूपयोग करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और मतदान को प्रभावित करने के लिए तमाम तरह के अवरोध खड़े किए गए।

Post a Comment

0 Comments