Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

कौन हैं Teesta Setalvad, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया, गुजरात दंगे से क्या है कनेक्शन?

2002 में हुए (Gujrat Riots) पर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को फैसला देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिली क्लीन​ चिट को बरकरार रखा. कोर्ट ने गुजरात दंगे में मारे गए कांग्रेस नेता अहसान जाफरी की पत्नी जाकिया जाफरी (Zakia Jafri) की याचिका खारिज कर दी. इस फैसले के अगले दिन ही शनिवार को गुजरात एटीएस की दो टीमें तीस्ता सीतलवाड़ (Teesta Setalvad) के मुंबई स्थित घर पहुंची और उन्हें हिरासत में ले लिया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एटीएस की टीम उन्हें पहले मुंबई के सांताक्रूज पुलिस थाने ले गई और अब उन्हें पूछताछ के लिए अहमदाबाद ले जाया जा रहा है. उन्हें हिरासत में लेने के लिए एटीएस की 6 सदस्यीय टीम पहुंची थी, जिनमें 2 महिला सदस्य शामिल थीं.

गुजरात दंगों में तीस्ता सीतलवाड़ के एनजीओ की जांच के लिए एटीएस की टीम ने उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात दंगों में सीतलवाड़ के एनजीओ की भूमिका पर भी सवाल उठाया था और जांच की जरूरत बताई थी. आइए जानते हैं, कौन हैं तीस्ता सीतलवाड़ और समझने की कोशिश करते हैं कि गुजरात दंगे से उनका क्या कनेक्शन है?


कौन है तीस्ता सीतलवाड़?

तीस्ता सीतलवाड़ एक पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता हैं. वह सीजेपी (CJP) यानी सिटिजन फॉर जस्टिस एंड पीस (Citizen for Justice and Peace) नाम के गैर सरकारी संगठन की सचिव हैं. यह एनजीओ 2002 में गुजरात में हुए सांप्रदायिक दंगे के पीड़ितों को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ने के लिए स्थापित किया गया था. गुजरात दंगे को लेकर कोर्ट में डाली गई याचिका में सीजेपी भी एक याचिकाकर्ता है, जिस याचिका में नरेंद्र मोदी और 62 अन्य लोगों की दंगे में सहभागिता का आरोप लगाते हुए आपराधिक मुकदमा चलाने की मांग की गई थी. वहीं बीजेपी शुरू से कहती आ रही है कि तीस्ता सीतलवाड़ के संगठन को नरेंद्र मोदी को बदनाम करने के लिए कांग्रेस द्वारा स्थापित या संचालित किया जा रहा है।


पिता वकील और दादा थे देश के पहले अटॉर्नी जनरल

9 फरवरी 1962 को महाराष्ट्र के मुंबई में जन्मी तीस्ता सीतलवाड़ वहीं पली बढ़ीं. उनके पिता अतुल सीतलवाड़ वकील थे, जबकि मां सीता सीतलवाड़ गृहिणी थीं. उनके दादा, एमसी सीतलवाड़, भारत के पहले अटॉर्नी जनरल थे. तीस्ता ने मुंबई यूनिवर्सिटी से दर्शनशास्त्र में ग्रेजुएशन किया है. उनके पति जावेद आनंद भी पत्रकार रहे हैं।


पद्मश्री समेत कई पुरस्कार से हो चुकी हैं सम्मानित

तीस्ता को वर्ष 2007 में देश का चौथा सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिल चुका है. तत्कालीन राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने महाराष्ट्र में सार्वजनिक मामलों के लिए उन्हें पद्मश्री से नवाजा था. इससे पहले उन्हें वर्ष 2002 में कांग्रेस पार्टी से राजीव गांधी राष्ट्रीय सद्भावना पुरस्कार भी मिल चुका है. इन पुरस्कारों के अलावा वर्ष 2000 में प्रिंस क्लॉस अवार्ड, 2003 में नूर्नबर्ग अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार पुरस्कार, 2006 में नानी ए पालकीवाला पुरस्कार मिल चुका है. वर्ष 2009 में कुवैत में भारतीय मुस्लिम संघों के समूह ने भी उत्कृष्टता पुरस्कार से नवाजा था।

Post a Comment

0 Comments