Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

UP Board Topper 2022: यूपी बोर्ड का 10वीं का परिणाम घोषित, प्रिंस पटेल 97. 67 प्रतिशत अंक हासिल कर बने टाॅपर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं का परिणाम जारी कर दिया है. हाईस्कूल के परिणाम में इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है. 10वीं का परीक्षा परिणाम माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉक्टर सरिता तिवारी ने घोषित किया. इस बार हाई स्कूल का परसेंट 88.25 फीसदी है.

कानपुर के प्रिंस पटेल बने टॉपर

कानपुर के प्रिंस पटेल ने 10वीं में टॉप किया. 10वीं में 91.79 प्रतिशत छात्राओं ने बाजी मारी हैं. यूपी बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट में छात्राओंं ने एक बार फिर बाजी मारी हैं. वहीं 85. 25 प्रतिशत छात्रों ने दसवीं की परीक्षा पास की है.


हाईस्कूल के टॉपर्स

  • पहला स्थान- प्र‍िंस पटेल- 586 नंबर (97.67%)

  • दूसरा स्थान- संस्‍कृति ठाकुर-585 नंबर( 97.50%)

  • दूसरा स्थान- किरण कुशवाहा- 585 नंबर (97.50%)

  • तीसरा स्थान- अनिकेत शर्मा- 584 नंबर ( 97.33%)

  • चौथा स्थान- पलक अवस्‍थी- 583 नंबर (97.17%)

  • चौथा स्थान- आस्‍था सिंह- 583 नंबर ( 97.17%)

  • पांचवा स्थान- एकता वर्मा- 582 नंबर (97.0%)

  • 6. शीतल वर्मा - 96.83%

  • 7. इच्‍छ‍िता वर्मा और हर्ष‍िता शर्मा - 96.50%

  • 8. अजय प्रताप सिंह, राज यादव, ओमशी सिंह, अंजल‍ी चौहान और आशुतोष कुमार- 96.33%

  • 9. शिवा, अनुप्र‍िया जैन और रोशनी निषाद - 96.17%

  • 10. अभय पटेल, हर्ष‍िता सिंह, आस्‍था तिवारी, निश‍िता यादव और अंशु यादव- 96.0%


Post a Comment

0 Comments