Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

भारतीय बॉक्सर निकहत जरीन ने दिलाया 17वां गोल्ड मेडल, पहली बार में ही रच दिया इतिहास

भारतीय बॉक्सर निकहत जरीन Nikhat Zarin ने विमेन्स लाइट फ्लाई कैटेगरी के फाइनल में उत्तरी आयरलैंड की कार्ले मैकनाउल को 5-0 से हराया टीम इंडिया का कॉमनवेल्थ गेम्स में यह 48वां मेडल है जबकि बॉक्सिंग में यह तीसरा गोल्ड मेडल है दिलचस्प बात यह है कि निकहत पहली बार देश के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीती हैं।


निकहत ज़रीन ने पहले ही राउंड से दमदार शुरुआत की और इसे आखिरी राउंड तक बरकरार रखा उन्होंने इस मुकाबले को 5-0 से जीतकर कीर्तिमान रच दिया निकहत का भारत के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स में यह पहला मेडल है।



Post a Comment

0 Comments