Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

Round 2 Hell पर धार्मिक भावनाएं भङकाने का आरोप, Waseem को किया गिरफ्तार

नबी की शान में गुस्ताखी करने वाली नुपूर शर्मा को पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार नहीं, बल्कि अब उनके सारे केस दिल्ली पुलिस को सौप दिए गए है।

लेकिन वसीम अहमद नाम के यूट्यूबर को सिर्फ इसलिए गिरफ्तार किया क्योंकि चार साल पहले उन्होंने एक वीडियो डाली थी, जिसमें राधा नाम का इस्तेमाल किया गया था। वसीम और उनके साथियों पर धर्मिक भवनाओं को आहत करने का केस दर्ज किया गया है।

दऱअसल 17 अगस्त को शिवम दीक्षित नाम के एक ट्वीटर हैंडल ने राउंड टू हेल’ के एक वीडियो क्लीप अपलोड करके कहा था कि इस वीडियो से उनकी भावना आहत हुई है, क्योंकि इसमें राधा शब्द का इस्तेमाल गलत तरीके से किया है।

इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वसीम अहमद को मुरादबाद से गिरफ्तार कर लिया है। इतना ही नहीं नजीम और जैन पर भी केस दर्ज किया गया है। यूपी पुलिस ने गम्भीर धाराओं के तहत थाना पाकबड़ा में मुकदमा दर्ज करते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

बता दें यूपी के मुरादाबाद से यूट्यूब चैनल राउंड 2 हेल को संचालित किया जाता है। राउंड 2 हेल के यूट्यूब चैनल पर लगभग 27 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। कथित वीडियो चार साल पुराना बताया जा रहा है। जिसमें राधा नाम का इस्तेमाल गलत शब्दों में किया गया है।


इस वीडियो पर अप्पत्ति होने की खबर के बाद राउंड 2 हेल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो के विषय में सफाई देते हुए माफी भी मांगी है।


वहीं वसीम मुरादाबाद का रहना वाला है। राउंड टू हेल’ चैनल को तीन मुस्लिम लड़के मिलकर चलाते हैं, नाज़िम, जैन, वसीम अहमद। 4 साल बाद एक वीडियो क्लिप शेयर करके दावा किया जाता है कि इससे हमारी भवनाएं आहत हुई है।

सवाल यह उठता है कि ऐसे मामलों में उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जाती जो मुसलमानों के खिलाफ जहर उगलते है, नबी के लिए गलत शब्दों का प्रयोग करते है।


नूपुर शर्मा ने सरेआम नबी की शान में गलत भाषा का इस्तेमाल किया था लेकिन अब तक ना तो उसकी गिरफ्तारी की गई, बल्कि कोर्ट ने भी अब सारे मामले दिल्ली ट्रांसफर कर दिए है।


क्या ऐसा इसलिए राउंड टू हेल’ चैनल चलाने वाले मुस्लिम है और नुपूर शर्मा एक हिंदू और बीजेपी नेता रही है।

बता दें जन्माष्टमी के मौके पर राउंड टू हेल’ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। इस मामले पर एसएचओ पाकबड़ा मोहित कुमार ने बताया कि यूट्यूबर वसीम और उसके दो साथियों नाजिम और जैन पर केस दर्ज किया गया है। हालांकि महकलपुर रोड इस्लामनगर निवासी वसीम अहमद को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि वीडियो धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली है।


रिपोर्ट: मोहम्मद नसीम

Post a Comment

0 Comments