Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

Gorakhpur: आइडियल मैरेज हाउस में भव्य जलसा-ए-ईद मिलादुन्नबी आज

गोरखपुर। गाजी रौजा स्थित आइडियल मैरेज हाउस में शनिवार 1 अक्टूबर को रात 8 से 11 बजे तक भव्य  जलसा-ए-ईद मिलादुन्नबी का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक हाफिज अयाज अहमद व हाजी उबैद अहमद खान ने बताया कि मुख्य अतिथि के तौर पर बिलग्राम शरीफ के सज्जादानशीन पीरे तरीक़त अल्लामा सैयद उवैस मुस्तफा वास्ती व अल जामितुल अशरफियां मुबारकपुर  के मौलाना मसऊद अहमद मिस्बाही तकरीर पेश करेंगे। अध्यक्षता कारी फुरकान अहमद  व संचालन मौलाना मकसूद आलम करेंगे।

नात शरीफ रईस अनवर व कारी नसीमुल्लाह पेश करेंगे। जलसे में शहर व आसपास के उलमा किराम शिरकत करेंगे।

संयोजक ने लोगों से बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की है।

रिपोर्ट- नजीर अहमद 

Post a Comment

0 Comments