Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

OMG: एक नहीं 3 पत्‍न‍ियों ने रखा करवा चौथ का व्रत, लव स्‍टोरी पढ़ेंगे तो कहेंगे 'कैसा ये इश्‍क है'

चित्रकूट. करवाचौथ पर सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुखी जीवन के लिए व्रत रखती हैं, लेकिन क्या आपने एक पति के लिए तीन पत्नियों को एक साथ व्रत रखते और पूजा करते हुए देखा है? वो भी तब जब तीनों पत्नियां आपस में सगी बहनें हों. जी हां, यूपी के चित्रकूट में रहने वाले कृष्णा की तीन पत्नियां हैं, तीनों सगी बहनें हैं. तीनों बहनों ने करीब 18 साल पहले कृष्णा को अपना पति स्वीकार किया था. तब से आज तक तीनों बहनें एक साथ खुशी-खुशी रह रही हैं.

तीनों बहनें एक साथ ही करवा चौथ का त्योहार मनाती हैं. चित्रकूट निवासी तीन बहनें शोभा, रीना और पिंकी की शादी कृष्णा से 18 साल पहले हुई थी. कृष्णा उनके पिता की दुकान में नौकर था. तभी बड़ी बहन शोभा को उससे प्यार हो गया और दोनों ने मंदिर से शादी कर ली. जिसके बाद शोभा अपने पति कृष्णा के साथ अपने पिता के घर पर ही रह रही थी. उसी दौरान कृष्णा का शोभा की छोटी बहन रिंकी से प्रेम प्रसंग चलने लगा और उससे भी मंदिर में शादी कर ली. इसके बाद दोनों एक किराए के मकान में रहने लगे. तभी तीसरी बहन पिंकी से भी कृष्णा का प्रेम प्रसंग चलने लगा. जिसके कुछ दिनों बाद कृष्णा ने पिंकी से भी मंदिर में शादी कर ली.

तीनों सगी बहनों से कृष्णा के शादी करने पर बाजार में चर्चा का विषय बना रहा, जिसके चलते कृष्णा अपने परिवार व समाज से दूर एक किराए के मकान पर रह रहा है. तीनों बहनों ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री ले रखी है. जब तीनों बहनों ने कृष्णा से शादी ​की थी तब यह शादी काफी चर्चा में रही थी. तीनों बहनें एक पति के साथ खुशी-खुशी रह रही हैं. ये बहनें हर साल सुहाग का त्योहार करवाचौथ भी एक साथ ही मनाती हैं. इस साल भी करवाचौथ पर तीनों बहनों ने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा. शाम को चांद के सामने पति के हाथों व्रत तोड़ा. तीनों बहनें अपने पति को राजा दशरथ का अवतार मानती हैं. तीनों बहनों के दो दो बच्चे हैं. तीनों सभी बहनें अपने पति को एक दिव्य पुरुष मानती हैं.

Post a Comment

0 Comments