सेमरियावा। दुधारा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाघनगर चौकी क्षेत्र में पड़ने वाली शाखा बड़ौदा यूपी बैंक जो बाघनगर पुलिस चौकी से 500 मीटर की दूरी पर है। बाघनगर पुलिस चौकी पर तैनात होमगार्ड घनश्याम यादव जिनकी ड्यूटी बड़ौदा यूपी बैंक पर जो बैंक छोड़ कर इधर उधर इनकी दुकान उनकी दुकान की देखभाल कर रहे है।
जबकि उनकी ड्यूटी बड़ौदा यूपी बैंक पर लगी होने के बावजूद कभी कभार बैक पर दिख रहे है। बैंकों में लोगों की भीड़ व घटनाओं को रोकने के लिए प्रदेश पुलिस के मुखिया ने बैंकों में पुलिसकर्मियों को मौजूद रहने का निर्देश दे रखा है। जिले में कहीं पुलिस की व्यवस्था चुस्त दिख रही है तो कहीं पुलिसकर्मी नदारद हैं।
एसपी का आदेश का पालन किस कदर हो रहा है यह देखना हो तो कभी भी बैंक पहुंचकर देखा जा सकता है। बैंकों में सुबह आधे घंटे तक पुलिसकर्मी दिखाई पड़ते हैं। इसके बाद वे गायब हो जाते हैं। बैंक परिसर के अंदर तैनात होमगार्ड घनश्याम यादव की कुर्सी खाली पड़ी हुई है। होमगार्ड घनश्याम यादव इसी ताक में रहते है की जब कोई अधिकारी आए तो जल्दी से मौके पर खड़े हो जाते है।
रिर्पोट- जावेद अहमद सेमरियावां
0 Comments