गोदी मीडिया व भाजपा आईटीसेल द्वारा बोये गये नफरत के बीज अब फसल बनकर देश में लहलहाने लगे हैं।
जिसका परिणाम अब आये दिन देश में मुसलमानों के खिलाफ घटित हो रही घटनाओं से देखने को मिल जाता है।
मुसलमानों के खिलाफ नफरत का ताज़ा मामला योगी के राम राज वाले प्रदेश यूपी के मुजफ्फरनगर का है जहां नेहा पब्लिक स्कूल में एक मासूम मुसलमान बच्चे की लगातार पिटाई की जाती है और ये पिटाई उसके ही साथ पढ़ने वाले मासूम बच्चे करते हैं।
एक के बाद एक बच्चा आता है और मुसलमान बच्चे को थप्पड़ मार कर जाता है और ये सबकुछ स्कूल की टीचर तृप्ता त्यागी के सामने उस नफरती अध्यापिका के कहने पर होता है।
सोचिए उस मासूम मुसलमान बच्चे के दिलो-दिमाग़ पर क्या असर पङा होगा और शायद ये ज़ख्म ज़िन्दगी भर ना भरे।
लेकिन इन सबके बावजूद नफरती टीचर अब तक गिरफ्तार नहीं हुई हालांकि लङके के बाप को फीस वापस कर देने के नाम पर मामला रफा दफा करने की कोशिश की गयी लेकिन इसी बीच ये वीडियो वायरल हो गयी और नफरती टीचर तृप्ति त्यागी का घिनोना चेहरा लोगों के सामने आ गया।
ओवैसी ने ट्वीट का साधा योगी पर निशाना
इस वीडियो से एक सीख ज़रूर लीजिए कि अपने बच्चों पर विशेष ध्यान रखिए ताकि तृप्ता त्यागी जैसी नफरती मानसिकता वाली टीचर का वो शिकार ना बनें।
0 Comments