धनघटा: संत कबीर नगर जनपद के धनघटा थाना क्षेत्र के ग्राम कुङवा में एक दिवसीय दीनी व इसलाही यकजहती प्रोग्राम नाम से धार्मिक जलसा का आयोजन 22 अगस्त को किया गया है।

जिसमें मुल्क के मशहूर मुकर्रिर जनाब अब्दुल गफ्फार सलफी साहब तशरीफ लायेंगे एवं इनके अलावा जलसे की शुरूआत तिलावते कुरान मजीद से जामा मस्जिद कुङवा के इमाम हाफिज़ मेंहदी हसन साहब करेंगे।
निज़ामत की ज़िम्मेदारी संभाली है मौलाना आस मोहम्मद साहब ने जो मदरसा मेराजुल उलूम छितही में अपना फरीज़ा अंजाम दे रहे हैं।
मुकर्रिरों की फेहरिस्त में एक और नवजवान मुकर्रिर हैं मोहम्मद फैसल अब्दुल हलीम साहब जो टांडा अम्बेडकर नगर से इस जलसा में खिताब करने पहुंचेंगे।
इस जलसा की सदारत का ज़िम्मा संंभालेंगे मौलाना जमील अहमद साहब जो मस्जिद अहले हदीस कुङवा में इमाम व खतीब का फरीज़ा अंजाम दे रहे हैं।
आपको बता दें कि ये जलसा मस्जिद-ए-अहले हदीस व मदरसा अरबिया अनवारुल उलूम कुङवा के तत्वावधान में आयोजित हो रहा है।

आयोजनकर्ताओं में शुमार परवेज़ आलम व सरफराज़ अहमद तथा अब्दुल अज़ीज़ व मोहम्मद असलम ने लोगों से अपील की है कि ज़्यादा से ज़्यादा तादाद में शरीक होकर इस जलसा को कामयाब बनायें।
0 Comments