Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

Sant Kabir Nagar: एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एव उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन

सेमरियावां, संतकबीरनगर: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार के निर्देश पर गुरुवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र सेमरियावां पर एक दिवसीय ग्रामप्रधान,स्थानीय प्राधिकारी एवं प्रधानाध्यापक की संगोष्ठी संपन्न हुई ।

इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि  खंड विकास अधिकारी विजय कुमार सिंह ने कहा विकास खंड सेमरियावां में प्रधानगण गांव में विकास कार्य तेजी के साथ करा रहे हैं।जो प्रशंसनीय है।बेसिक स्कूलों में कायाकल्प के तहत 19 बिंदु पर समुचित ध्यान दें।विद्यालय स्तर कोई कार्य अवशेष हो उसे प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराएं।क्षेत्र के अधिकांश विद्यालयों में  कायाकल्प के तहत कार्य हुए हैं।

बाउंड्रीवाल अवश्य पूरे कराएं।खंड शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने बेसिक शिक्षा विभाग संचालित विभिन्न योजनाओं डीबीटी,मध्याह्न भोजन,शारदा कार्यक्रम,निपुण भारत मिशन,विद्यालय प्रबंध समिति,आपरेशन कायाकल्प आदि योजना के बारे में गोष्ठी में जानकारी दी। डीबीटी के माध्यम से धनराशि का सीधे अभिभावक के बैंक खाते में प्रेषित कर बच्चों को लाभ दिया जा रहा है। 

कार्यक्रम को ग्राम प्रधान डॉ मो शफीक,शेषनाथ प्रधान,अब्दुर्रहीम,संजय द्विवेदी ,जफीर अली ने संबोधित किया।इस गोष्ठी में अबरार अहमद प्रधान,इंद्रदेव प्रधान,अदील अहमद प्रधान,योगेन्द्र कुमार प्रधान,राजेंद्र प्रसाद प्रधान,रहमतुल्लाह प्रधान,इंसान अली प्रधान, सुभाष कुमार जुल्फेकार अहमद प्रधान,प्रेमनाथ चौधरी प्रधान,करम हुसैन प्रधान,राम नारायण चौधरी प्रधान,मो आजम,असरारुल हक,सर्वेश प्रताप नागवंशी,अशरफ अली, पंकज कुमार,शकील अहमद आदि प्राथमिक विद्यालय जुनियर हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।

रिपोर्ट: अतहरुल बारी 

Post a Comment

0 Comments