Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

Sant Kabir Nagar : थाने में शिकायत करने पर पूरे परिवार को पीटा, तीन की हालत गंभीर

धनघटा। क्षेत्र के सोनहन गांव निवासी महिला मारपीट की शिकायत करने थाने पहुंची तो विपक्षी पीड़ित परिवार के जान के दुश्मन बन गए। थाने से लौटते समय दबंगों ने दंपती की पिटाई शुरू की तो बचाव में आए बेटे समेत परिवार के अन्य सदस्यों को लोहे के राॅड और हॉकी से मारे-पीटे। इसमें तीन की हालत गंभीर है। पुलिस ने इस मामले में बृहस्पतिवार की देर शाम पांच पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। गंभीर रूप से घायल लोगों का इलाज गोरखपुर में स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

कुसुम पत्नी परशुराम का आरोप है कि 19 नवंबर की शाम उनकी बकरी गांव निवासी एक व्यक्ति के खेत में चली गई। खेत से जब बकरी लेकर कुसुम लौट रही थी तो खेत का मालिक आया और कुसुम को मारपीट कर घायल कर दिया। कुसुम के पति परशुराम गाजीपुर में 108 नंबर एंबुलेंस के चालक हैं। इसकी सूचना उन्हें मिली तो वह वहां से घर पहुंचे और दूसरे दिन यानी 20 नवंबर को पत्नी कुसुम को लेकर धनघटा थाने में तहरीर दिए।

कुसुम का कहना है कि जब वह पति के साथ थाने से लौटकर गांव के करीब पहुंची तो विपक्षी पांच की संख्या में हाॅकी, राॅड लेकर कुसुम और उनके पति परशुराम पर हमला कर दिए। चीख-पुकार सुनकर परशुराम का बेटा अमित, भाई जुगानी, उसकी पत्नी उर्मिला और बबली बीच-बचाव में पहुंचे तो हमलावर उन्हें भी पीटने लगे। कुसुम, परशुराम और बेटे अमित की हालत गंभीर है। पुलिस ने विपिन, दीपक, राजेंद्र, अंकित और विनय के विरुद्ध गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।

Post a Comment

0 Comments