Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

मदरसा के बच्चों ने दिखाया अपना जौहर,विभिन्न प्रतियोगिता में लिया हिस्सा

सेमरियावां।संतकबीरनगर: मदरसा अरबिया तालीमुल-क़ुरान सेमरियावां के छात्रों द्वारा गठित अंजुमन अल-इस्लाह द्वारा सीरतुन्नबी,प्रश्नोत्तरी,अंताक्षरी,क़िरत एवं हिंदी,उर्दू ,अंग्रेजी और अरबी भाषा में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार के दिन किया गया।जिसमें विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों को  निर्णायक के रूप में आमंत्रित किया गया। 

प्रतियोगिता कई चरणों में आयोजित की गई।  कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना मुनीर अहमद नदवी ने किया।संचालन मुहम्मद नदीम ने निभाया ।



उर्दू भाषण की प्रतियोगिता जुनियर वर्ग में पहला स्थान मुहम्मद आसिम दूसरा स्थान मुहम्मद जीशान जबकि तीसरा स्थान मुहम्मद शारिब और मुहम्मद आदिल ने हासिल किया।उर्दू भाषण प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में अयाज खालिक पहला स्थान,मुहम्मद अल्ताफ ने दूसरा स्थान,और अब्दुल सलाम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।भाषा व्याकरण प्रतियोगिता जुनियर वर्ग में मुहम्मद आसिम की टीम ने प्रथम स्थान और मुहम्मद जुनैद की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।वहीं सीनियर वर्ग में मुहम्मद ज़ैद की टीम ने प्रथम स्थान और अबरार अहमद की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त करके वाहवाही लूटी।प्रतियोगिता सीरत-उ-नबी में दोनों टीमें बराबर थीं।



अंताक्षरी के मुकाबले में मुहम्मद आदिल की टीम ने पहला स्थान और जुनैद अहमद की टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया।


नात पाक प्रतियोगिता में मुहम्मद साजिद और मुहम्मद ओसामा की टीम बराबर रही।प्रतियोगिता क़िरत में पहला स्थान मुहम्मद ज़ीशान ने, दूसरा स्थान वहीदुल हक ने और तीसरा स्थान अबू हुजैफ़ा ने प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में मुहम्मद हुमाम ने पहला स्थान, मुहम्मद शकील ने दूसरा स्थान और मुहम्मद अहसन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।


रिपोर्ट: अतहरुल बारी

Post a Comment

0 Comments