Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

कलमकारों ने देश निर्माण में नुमायाँ किरदार अदा किया-अतीक नदवी

सेमरियावां, संतकबीरनगर: कलमकारों ने देश निर्माण में नुमायाँ किरदार अदा किया है।समाज को सदैव नई दिशा दी है।पत्रकारिता मानव सेवा है।उर्दू किसी विशेष धर्म जाति की भाषा नहीं है।इसके विकास में सभी देशवासियों का योगदान।ये शुद्ध रूप से भारतीय भाषा है।


उक्त विचार मुख्यातिथि प्रख्यात साहित्यकार अतीक असर नदवी ने पाक्षिक समाचार पत्र बस्ती एक्सप्रेस के विमोचन के अवसर पर कहीं।अब्दुल हादी खान और अतहर चौधरी ने कहा ये अखबार अवाम को बेदार करने वाली ताक़तवर आवाज़ बनेगा।


इस मौक़े पर इल्म व अदब की तमाम शख़्सियतें मौजूद रही।


पंद्रहरोजा बस्ती एक्सप्रेस अखबार के विमोचन के अवसर पर इलाके की मशहूर हस्तियां मौजूद रहीं।बुजुर्ग शायर मुजीब बस्तावी,मुजीबुल्लाह प्रिंसिपल,शमशेर अहमद मैनेजर,मुनीर हसन चौधरी,मो मुकर्रम एडवोकेट,मौलाना मुनीर अहमद नदवी,गुफरान अहमद नदवी, फुज़ेल अहमद नदवी मैनेजर,एजाज मुनीर डायरेक्टर,कमरे आलम सिद्दीकी, अनवार आलम चौधरी,मुजीबुर्रहमान कासमी,शमीम अहमद एडवोकेट,रिजवान मुनीर एडवोकेट,जहीर अहमद एडवोकेट ,वसीम बस्तवी,अब्दुस्सलाम सिद्दीकी, अब्दुल अजीम,आजम चौधरी, फ़ुजैल अहमद नदवी,मेरजुल हक,मो अहमद,मो परवेज अख्तर,आदि खास तौर पर मौजूद रहे।


चीफ एडिटर अब्दुल हादी खान एवं एडिटर अतहर चौधरी ने सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया।



Post a Comment

0 Comments