Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

चर्चित Navratan Yadav की बहन बेलहर क्षेत्र के सोनौरा गुमानराय गांव की बहू बनी, बधाईयों का तांता

बेलहर/संतकबीरनगर।स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के अंत्योष्ठी में शामिल होने के लिए घर से भाग कर गोरखपुर से रेलवे पकड़ कर सैफई जाने के बजाय कानपुर पहुंचे और फिर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जहाज और हेलीकॉप्टर में घूमने वाले सैफई परिवार के  परिचित सैफई में आंगन तक सभी दिलों में बसने वाले महराजगंज जिले के लक्ष्मीपुर स्टेशन से सटा मलनी फुलवरिया गांव निवासी बालक नवरत्न यादव पुत्र सिकंदर यादव की बहन का विवाह धूमधाम से बेलहर क्षेत्र के सोनौरा गुमानराय निवासी पवन यादव पुत्र झीनक दास के साथ संपन्न हुआ।

घोषी विधान सभा उप चुनाव में कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर से सवाल ज़बाब के कारण देश विदेश में सोशल मीडिया में धूम मचा रहे चर्चित अल्पव्यसक सपा नेता नवरत्न यादव  की बहन का विवाह रविवार को बेलहर संतकबीरनगर क्षेत्र के सोनौरा गुमान निवासी  पवन पुत्र झीनक दास के साथ संपन्न होने से दिन भर क्षेत्र में चर्चा बनी रही। उक्त विवाह में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी आना था लेकिन विदेश प्रवास के कारण नहीं आ सके बरात में शामिल होने वाले युवा सपा नेता मेंहदावल प्रधान रमवापुर श्याम जी यादव का कहना है कि विवाह में राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सैफई और जिले के तमाम लोगों को विवाह को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए भेजे थे।

विवाह के अवसर पर क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों ने बधाई दी है। जिसमें पूर्व विधान सभा प्रत्याशी जयराम पांडेय, मीम के वरिष्ठ नेता सुनील कुमार यादव,हरिश्चंद्र यादव,राजाराम यादव,धनुषधारी यादव प्रधान,रामशब्दपाल, सरवरे अंसारी,पंचराम यादव,सुरेंद्रनाथ पूर्व प्रधान,मनोज कुमार यादव,करुणा निधि यादव,बृजेश यादव,सहित तमाम लोगों ने बधाई दी है।

Post a Comment

0 Comments