Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

Juda Hona Hai: शादाब सिद्दीकी का नया गाना यू्ट्यूब पर हुआ रिलीज

डायरेक्टर शादाब सिद्दीकी (Shadab Siddiqui) और गायक व एक्टर अल्तमश फरीदी का नया गाना ‘जुदा होना है' रिलीज हो गया है।

वहीं, रिलीज होते ही यह गाना यूट्यूब पर लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

अल्तमश फरीदी की आवाज़ व एक्टिंग तथा को स्टार रश्मि देसाई की चुलबुली अदाओं से सज़ा ये गाना बेवफाई के कांसेप्ट पर आधारित है जिसे शादाब सिद्दीकी के डायरेक्शन ने और ज़्यादा निखार दिया है।

यह गाना वीनस एंटरटेनमेंट के आॅफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है इसके अलावा प्रमुख म्यूजिक प्लेटफार्म पर भी इसे आप सुन सकते हैं।

शादाब सिद्दीकी की बात करें तो संत कबीर नगर के कुङवा गांव से निकलकर माया नगरी मुम्बई में पहुंचकर शादाब ने अपनी एक अलग पहचान स्थापित की है।

घर पर फिल्मी माहौल ना होने‌ के बावजूद शादाब ने फिल्मी दुनिया में पांव पसारने की पहल शुरू की और पहले शार्ट फिल्मों से शुरूआत की जिसमें Where is Najeeb जो जेनयू के लापता छात्र पर आधारित थी बेहद पाॅपुलर हुई और इस शार्ट फिल्म से शादाब सिद्दीकी को डायरेक्शन में अलग पहचान मिली।

इसके अलावा सलमान अली के साथ, एक्टर एजाज खान, व की अन्य सितारों के साथ शादाब ने काम किया और अपने डायरेक्शन की छाप छोङी।

फिलहाल शादाब का नया गाना यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है और आने वाले समय में वह और कुछ खास प्रोजेक्ट लेकर आने वाले हैं जिसकी जानकारी जल्द ही सामने आयेगी।

Report- Mohammad Naseem 

Subscribe on YouTube

Post a Comment

0 Comments