Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

संत कबीर नगर: बच्चों ने निकाली स्कूल चलो एवं संचारी रोग जागरूकता अभियान रैली

सेमरियावां।संतकबीरनगर: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह और खंड शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह के निर्देश पर सोमवार के दिन स्कूल चलो एवं संचारी रोग जागरूकता अभियान के तहत विद्यालय में  नए नामांकन एवं विद्यालय में  छात्र उपस्थिति में वृद्धि हेतु शिक्षकों की टोली ने  घर घर छात्र अभिभावक से संपर्क किया। स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर लोगों को जागरूक भी किया।नोडल संकुल शिक्षक जफीर अली ने अभिभावकों को प्रेरित किया की बच्चों का विद्यालय विद्यालय में अवश्य नामांकन कराएं।

विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों को नियमित समय से  विद्यालय भेजें।बच्चों की व्यक्तिगत स्वच्छता का समुचित ध्यान दें।विभागीय निःशुल्क सुविधाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई।नवप्रवेशी बच्चों में मुफ्त किताबें भी वितरित की गई।

संविलयन विद्यालय सेमरियावां के शिक्षक जफीर अली,शमा अजीज खान,नुजहत बतूल,खुर्शीद जहां,सरवरी खातून,किरण चौधरी,मुबारक हुसैन और महेंद्र कुमार ने सेवित बस्ती पिपरा गोविंद,बौलिया पुरवा,चैनपुर में घर घर छात्रों अभिभावकों से संपर्क कर बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने हेतु प्रेरित किया।

Post a Comment

0 Comments