Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

IRCTC के पैनल अधिवक्ता बने मोहम्मद मोकर्रम खान, लोगों ने दी बधाई

भारतीय रेलवे के खान-पान व पर्यटन निगम का देखेंगे कानूनी मामला

बिजली विभाग व एनईआर के पैनल के भी हैं वकील

सेमरियावां।संतकबीरनगर: जनपद न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता सेमरियावां निवासी मोहम्मद मोकर्रम खान
को आईआरसीटीसी  अधिवक्ता नियुक्त किया गया है।ये जनपद में खान-पान व पर्यटन निगम के कानूनी मामले को देखेंगे। जनपद की अदालत व न्यायाधिकरण में कानूनी कार्यवाही में भाग लेंगे।श्री मोकर्रम को तीन वर्ष के लिए पैनल में नियुक्त किया है।

आईआरसीटीसी लखनऊ के जनरल मैनेजर ने नियुक्ति पत्र जारी किया है।

श्री मोकर्रम ने बताया आईआरसीटीसी के विरुद्ध दाखिल मामले तथा इनके द्वारा प्रस्तुत मामलों का जनपद न्यायालय तथा इसके अधीनस्थ न्यायालय में प्रस्तुत मुकदमों की पैरवी के लिए नियुक्त किया गया है।इनकी नियुक्ति से अधिवक्ताओं में हर्ष व्याप्त है।  श्री मोकर्रम बिजली विभाग व एनईआर पैनल में भी काम कर रहे हैं। इस के अलावा डिस्टिक सेशन में वरिष्ठ अधिवक्ता के रुप में कार्य कर रहे हैं। इस नियुक्ति पर अधिवक्ताओं सहित क्षेत्रीय जनों ने खुशी व्यक्त कर बधाइ दिया है। 

बधाई देने वालों में मशहूर आलम चौधरी,मुनीर हसन चौधरी,जफीर अली करखी, कोमल प्रसाद चौधरी, महमूद अहमद खान, शकील अहमद खान, बाबुल्लाह खान, एडवोकेट विकास प्रजापति, शशि कुमार ओझा अध्यक्ष जनपद बार एसोसिएशन, रवि तिवारी, विजय प्रकाश पांडेय, कमरूद्दीन खान, तुफैल अहमद, अजय बहादुर शाही, मास्टर इम्तियाज, मास्टर अब्दुर्रहीम, मास्टर अब्दुस्सलाम, एजाज अहमद कारखी, अनवर आलम चौधरी, जुम्मन खान एडवोकेट, सैय्यद शमशाद अहमद एडवोकेट, रजी अहमद, आरिफ उमर, विनय कुमार सिंह, सरोज बाला, पांडेय एडवोकेट आदि ने बधाई दिया है।

Report- Atharul Bari

Post a Comment

0 Comments