Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

Sant Kabir Nagar: जनपद स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

जनपद स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता का किया गया आयोजन 


संतकबीरनगर। पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज खलीलाबाद संत कबीर नगर में जनपद स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला समन्वयक श्री धर्मेंद्र मिश्रा जी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में 
श्री हरिनंदन जी रहे तथा आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर सबीहा मुमताज द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। इस कला उत्सव की प्रतियोगिता में जनपद के कुल 13 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बनौली, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धौरहरा, राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बघौली, राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक गिरधरपुर, हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज खलीलाबाद, वासुदेव दास इंटर कॉलेज अलीनगर,मौलाना आजाद इंटर कालेज, डीएवी इंटर कॉलेज मेहदावल, पीवी बालिका इंटर कॉलेज, सरदार पटेल इंटर कॉलेज भदाह ,नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटर कॉलेज मेहदूपार, जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धर्म सिंघवा तथा पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज खलीलाबाद संत कबीर नगर ने प्रतिभाग किया ।

जिसमें संगीत गायन एकल में पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज खलीलाबाद की अंजनी साहनी को प्रथम स्थान सुमन बघौली को द्वितीय अल्फिया मेहदूपार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। संगीत गायन समूह में पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज खलीलाबाद की नीतू प्रथम अंकित चौधरी बघौली द्वितीय तथा उजाला मौलाना आजाद को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ संगीत वादन स्वर में खुशी प्रथम स्थान संगीत वाद में बीनू राजकीय पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ने प्रथम स्थान ताल वाद में सावित्री बघौली को द्वितीय स्थान मिला। एकल नृत्य शास्त्रीय में स्नेहा राय पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज को प्रथम स्थान अंशिका बघौली को द्वितीय स्थान खुशबू धर्मसिंहवा को तृतीय स्थान मिला। लोक नृत्य समूह क्षेत्रीय में राजकीय इंटर कॉलेज बनौली तथा पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज को संयुक्त रूप से प्रथम स्थान मिला ।अंशिका यादव बघौली को द्वितीय स्थान तथा गिरधरपुर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। लघु नाटिका में पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के नम्रता त्रिपाठी को प्रथम स्थान सुधा धर्मसिंघवा को द्वितीय स्थान मिला। दृश्य कला चित्रकला में मोहित कुमार हीरालाल रामनिवास को प्रथम पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज अंशु को द्वितीय खुशी यादव राजकीय कन्या इंटर कॉलेज को तृतीय स्थान प्राप्त किया। शिल्प कला में डीएवी इंटर कॉलेज की शिवानी कांडू को प्रथम स्थान राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बघौली की शीला को द्वितीय स्थान पीएम श्री सलोनी यादव को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ ।मूर्ति कला में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बघौली की कल्पना प्रथम राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गिरधरपुर ममता द्वितीय तथा राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की श्वेता तिवारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कहानी वाचन में पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की श्वेता को प्रथम स्थान बघौली की ममता को द्वितीय स्थान नेताजी सुभाष चंद्र बोस महेंद्र पार्क की छात्रा अल्फिया खातून को तृतीय स्थान स्थानीय शिल्प में पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज रोशनी सिंह को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती माला तिवारी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्रीमती सोनिया, उषा वर्मा, सिम्मी साहू, सुमिता सिन्हा ,मधु मिश्रा, पूजा मिश्रा, मेनका, ममता मिश्रा, दीपिका, किरण वर्मा आशीष वर्मा साधना,आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- अतहरुल बारी

Post a Comment

0 Comments