Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

धनघटा: क्या पीस पार्टी की नय्या पार लगा पायेंगे अब्दुल करीम नेता?

धनघटा: पौली द्वितीय वार्ड संख्या 29 से आधा दर्जन से ज़्यादा लोग चुनावी मैदान में ताल ठोकने की तैयारी कर रहे हैं।


कभी इस वार्ड में पीस पार्टी का दबदबा हुआ करता था और दलित मुस्लिम गठजोङ के भरोसे पीस पार्टी के उम्मीदवार अपनी सीट निकालने में कामयाब भी होते रही है।

लेकिन पिछले कुछ सालों से माहौल बदला और पीस पार्टी ना सिर्फ इस वार्ड से बल्कि यूपी की राजनीति से भी हाशिए पर चली गयी।

लेकिन 2026 पंचायत चुनाव से पहले पीस पार्टी के नेता लगातार डोर टू डोर कैम्पेन करने में लगे हुड हैं और पीस पार्टी को फिर से वही पहचान दिलाने का प्रयास कर रहे हैं जो 2012 में थी।

फिलहाल वार्ड 29 से पीस पार्टी की तरफ से जिला पंचायत सदस्य के लिए अब्दुल करीम नेता संभावित उम्मीदवार के तौर पर चुनावी प्रचार में जुटे हैं।


अब्दुल करीम नेता पिछले कई सालों से क्षेत्र में बने हुए हैं और लोगों से मिलकर पीस पार्टी व अपने लिए वोट की मांग कर रहे हैं।

करीम नेता के पास हालांकि कोई राजनैतिक अनुभव नहीं है उसके बावजूद वो पुरी तरह से विश्वास से लबरेज़ हैं कि वह जनता कि उम्मीदों पर खरा उतरने में कामयाब रहेंगे और उन्हें पूरी आशा है कि जनता एक बार सेवा का अवसर उन्हें ज़रूर देगी।

अब जनता अब्दुल करीम नेता को चुनेगी या ठुकरायेगी ये पंचायत चुनाव के परिणाम तय करेंगे।

Post a Comment

0 Comments