Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

Sant Kabir Nagar: गरीब असहाय अनाथ बच्चों की मदद करना पुनीत कार्य: कायनात फातिमा

गर्म वस्त्र वितरण कार्यक्रम सम्पन्न

164 छात्राओं में वितरित किए गए गर्म कपड़े

सेमरियावां। गरीब असहाय एवं अनाथ बच्चों की मदद करना बहुत ही पुनीत कार्य है।कड़ाके की ठंड में बहुत से बच्चे ठिठुरने के लिए विवश हैं।हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि सर्दी के मौसम में जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करें।

उक्त विचार जिला पंचायत सदस्य कायनात अहमद ने दरियाबाद में गर्म कपड़े वितरण के समय व्यक्त किया।
जामिया एजुकेशनल एंड वेलफेयर फाउंडेशन  दरियाबाद की जानिब से शनिवार के दिन  164 छात्राओं को सर्दी से बचाव हेतु गर्म कपड़े का वितरण किया गया।

कड़ाके की सर्दी में छात्राएं गर्म कपड़े पाकर काफी खुश हुईं।अब्दुल बारी फ़तहुल्लाह ने बच्चों को आशीर्वाद दिया।
प्रधानाध्यापक शबीना खातून ने सभी छात्राओं का आह्वान किया कि नियमित विद्यालय पढ़ने आएं।सर्दी से बचाव करें।

इस अवसर पर फरहाना खातून, निकहत फातिमा,शगुफ्ता,आमिना और सालेहा खातून आदि मौजूद रहीं।

रिपोर्ट: अतहरुल बारी

Post a Comment

0 Comments